Date: 08-Oct-2022
चलते रहे हैं , चलते रहना हैं....
गिरना - संभालना पर आगे बढ़ते रहना है ,
कभी हम बने सहारे, तुम्हे भी ये काम करना है
कश्ती को साथ मिलके पार उतारना है
चलते रहे हैं , चलते रहना हैं....
कदम से कदम मिलते जाना है,
जित के परचम लहराते जाना हैं l
ज़िन्दगी तो बदलाव का दूसरा नाम है ,
नियति को नहीं , अपने आपको बदलते रहना है l
चलते रहे हैं , चलते रहना हैं ...
अकेले ही निकल पड़े थे , आज कारवां साथ हैं ,
बोया था गुल कुछ साल पहले, आज ये गुलिस्ताँ साथ है l
क्या हुआ अगर कही थक-रुक जाना पड़ा,
फिरसे उठ खड़ा होना है l
चलते रहे हैं , चलते रहना हैं ...
नयी सोच को अन्तरमन में भर कर,
अंधेरो को हटाना हैं ,
अपनी ज़िम्मेदारियों का वहन करते हुए ,
गुलज़ार खिलाना हैं...
चलते रहे हैं , चलते रहना हैं ...
Zeal की कमी तो पहले भी नहीं थीं ,
Skill भी डेवलप हो ही जायेगी,
बस, Will को बढ़ाते जाना है,
चलते रहे हैं , चलते रहना हैं ...
बहुत सारे Milestones (मुकामों ) को सर किया हमने,
ऐसा तो है नहीं बस करते करते, कर दिया हमने ?
इसी हौसले को कायम रखते जाना है ,
चलते रहे हैं , चलते रहना हैं ...
थोड़ी परेशानी पड़े अगर, समजना, ये बेवजह नहीं होती ,
कुछ बेहतर बनाएगी ये हमें हरदम ये मानकर,
और झंडे लहराते जाना है ,
चलते रहे हैं , चलते रहना हैं ...
कभी ठोकरें भी खाई , और कभी ठहाके भी लगाए !
कभी ऐसा भी हुआ की मन भर आये,
गिले शिकवो से ऊपर उठ के मुस्कुराते रहना है,
चलते रहे हैं , चलते रहना हैं ...
याद करना मुझे जब भी कोई ज़रूरत पड़े,
ज़रासा भी हिचकिचाना नहीं है,
कोई छोटी या बड़ी परेशानियों से तिलमिलाना नहीं है,
हम हमसफ़र है ये आखिर मंजिल तक के,
ये भूल जाना नहीं है.
चलते रहे हैं , चलते रहना हैं ...
ऐसे ही मौकों पर मिला करेंगे,
जब भी आसमाँ में तारें झिलमिला करेंगे,
मिलना -बिछड़ना दस्तूर है ये दुनिया का,
मिलते - बिछड़ते जाना है,
चलते रहे हैं , चलते रहना हैं ...